क्लोक (Cloak) ब्लोक चैन तकनीक तथा पूरी तरह से निजी लेन-देन के लिए बने अगली पीढी के ENIGMA एनक्रिप्सन का उपयोग करके क्रिप्टो करेन्सी के लेन - देन करने का सबसे तेज गति वाला सुरक्षित साधन है। क्लोक के साथ मुक्त होकर उडें।
Why CLOAK?अवलोकन
लगभग तत्काल लेन देन का अनुभव करें। धीमी गति से चलने वाले ब्लोकटाइम्स अथवा नेटवर्क लेन देन पूरा होने का अब और इन्तजार नहीं करना होगा।
हर कोई क्लोक से अधिक कमाई कर सकता है। आपके कोइंस को वॉल्लेट्स में सिर्फ जमा कर रखने के लिए 6% की दर से वार्षिक ब्याज दिया जाता है।
क्लोक में ओनियन-रूटिंग निजता तकनीक को डिफ़ॉल्ट पर सेट किया गया है, अथवा क्लोकिंग के सबसे बढ़िया अनुभव के लिए उत्तम तकनीक वाली ENIGMA को चालू कर लें।
हम समाज के लिए जीते हैं और सांस लेते हैं तथा प्रोजेक्ट की मदद के लिए स्वयंसेवकों के पूर्ण सहयोग और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर रहते हैं। आप भी शामिल हो जायें।
क्लोकशील्ड एक छोर से दूसरे छोर तक एनक्रिप्सन का उपयोग करता है तथा नोड्स को (बिजनेस के) ट्रैफिक की विवेचना किये जाने से रोकने की अनुमति देता है, और इस तरह अलग सोच से, सुरक्षित रूप से आप तक सूचना को पहुंचाता है। ENIGMA के साथ मिलकर, 25 हॉप्स तक ईसीडीएच की एक्सचेंज से समर्थित किये जाने वाले सिमेट्रिक आरएसऐ एनक्रिप्सन का उपयोग करने वाला, यह निजता (प्राइवेसी) के लिए अच्छे से अच्छा साधन है।
खुला श्रोत्र (ओपन सौर्स) क्लोक के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूरी पारदर्शिता देता है तथा बराबरी के अन्य सॉफ्टवेयर की विवेचना करने में सक्षम है। उपभोक्ता इस बात का पूरा भरोषा कर सकते हैं कि सॉफ्टवेयर लगातार बग्स (Bugs) का रिव्यू करता रहता है, मेलवेयर तथा अन्य बेकार सॉफ्टवेयर को ट्रैक (पीछा) करता रहता है।
मुख्य लक्षण
लाभ - फायदे
+6%हर साल
क्लोककोइन एक हिस्सेदार होने का एक शुद्ध प्रमाण (प्रूफ ऑफ स्टेक) (पीओएस) देने वाली क्रिप्टोकरेन्सी है जो कि जमा किये गए कोइन्स पर 6% वार्षिक ब्याज का प्रस्ताव देती है। यदि उपभोक्ता चाहें तो उन्हें यह भी अधिकार प्राप्त है कि वे नेटवर्क के 1.8% फीस में से ENIGMA ट्रांजेक्सनस में अपने सहयोग के बदले में एक हिस्सा भी प्राप्त कर सकते हैं। यह माईनिंग से कम ऊर्जा इस्तेमाल करता है तथा वॉलेट में सिर्फ अपने कोइन्स जमा करने से आप आसानी से अधिक क्लोक भी पा सकते है।
क्लोक का निर्माण एक दुर्लभ वस्तु के रूप में किया गया है, और इसलिए यह सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होता है, जिससे कि करेन्सी रखने वालों के लिए सर्वोत्तम संभावनाएं उपलब्ध होती हैं। प्रसारण की आपूर्ति बहुत कम बढाई जाती है, और यह ईनाम की ही तरह सिद्धांत (थ्योरी) रूप से मात्र 6% तक ही बढाया जा सकता है। वास्तव में, यह बढ़त बहुत ही कम प्रतिशत में होती है, जिससे कि कोइन अति-प्रसार (इन्फ्लेसन) से खराब न हो तथा एक दुर्लभ वस्तु ही बना रहता है।
विशेषतायें
Latest news
Latest tweets
Social Media
करन्सी का व्यापर / लेन देन
$
आज का क्लोक मूल्य
$
24 घंटे का कुल व्यापार